प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने से आज मौत की संख्या बढ़कर 22 पहुच गई है। इसके बावजूद भी शराब के कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी फिलहाल मामला मदनपुर प्रखंड के खिरियावा गाँव की जहाँ जहरीली शराब की सेवन से दर्जनों लोग की मौत हो गई है जिसको लेकर खिरियावा पंचायत के मुखिया तथा पंचायत स्तरीय सभी प्रतिनिधि शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहिये है तथा शराब कारोबारियों को ऊपर नकेल कसने का भी काम कर रहे हैं आज इसी जागरूकता अभियान के तहत खेरियावा पंचायत के मुखिया ग्राम खिरियावा पहुंचे और लोगों को शराब से होने वाली नुकसान को लेकर लोगो को जागरूक किया वही मृतक के परिजनों से मुलाकात भी की तथा पीडित परिवार को हर सम्भव सहायता देने की बात भी कहा है।इसी दौरान मुखिया को गुप्त सूत्रों से पता चला की अमूख जगह पर शराब छुपाया हुआ है जब मुखिया ने अपने दल बल के साथ उस स्थान पर पहुंच कर जब निरीक्षण किया तो एक थैला में चार बड़ी बोतल में अच्छे से लपेट कर शराब छुपाया हुआ था जिसको तत्काल मुखिया ने थाने को बुलाकर जप्त करवाया है यह अपने आप में बड़ी सवाल है जब पुलिस प्रशासन इतनी चुस्त-दुरुस्त है ।और जमकर शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है इसके बावजूद भी शराब धड़ल्ले से बिक रही है जिसकी साबुत मुखिया ने लोगों के समक्ष रखा। मुखिया ने आज यह शपथ लिया है कि अब खियावा पंचायत में एक बूंद भी शराब नहीं बिकेगा इसके लिए हमें जो भी कार्य करना पड़ेगा वह हम निर्भीकता पूर्वक करेंगे।