उमर फारूक देवबंद से / “जमीयत उलमा ए हिंद “के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी ने कहा- देश सबका नफरत की दुकानें बंद होगी. मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. पूर्व सांसद मदनी ने कहा कि सनम राष्ट्रवाद के नाम पर देश को तोड़ा जा रहा है. नफरत का माहौल बनाया जा रहा है हम सभी मायूस होने की जरूरत नहीं. नफरत का कारोबार करने वाले की दुकानें बंद हो जाएगी. पूर्व सांसद मदनी ने कहा कि हम देश और संविधान से प्यार करते हैं नफरत का जवाब मोहब्बत से देंगे. मगर कोई हम को कमजोर ना समझे. देवबंद में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने के निशाने पर वर्तमान हालात थे. इशारा भाजपा सरकार और संघ की तरफ था लेकिन किसी ने नाम नहीं लिया. अध्यक्षीय भाषण में मौलाना मदनी ने कहा कि देश हमारा है और हमारे बुजुर्गों ने देश को आजाद कराने के लिए जान की कुर्बानियां तोहफे में दिए. एकता अखंड भारत की बात करने वाले वर्ग विशेष को निशाना बना रहे हैं. सरकारी आने जाने वाली है लेकिन देश को जोड़ने और मजबूत रखने वाले इस देश की ताकत है. नफरत फैलाने वालों की संख्या बहुत कम है. देश का मुसलमान नफरत का जवाब कभी नफरत से नहीं देगा.