कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /RJD पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक आज राजद प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन. बैठक में जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसका उद्घाटन किया .प्रदेश भर से आये पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और राजद कार्यकर्ताओं ने राजद प्रदेश कार्यालय से इनकॉम टैक्स गोलंबर तक वीर चंद पटेल पथ को पाट दिया था. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, महासचिव पूर्व मंत्री आलोक मेहता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पटना जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय राय, पटना जिला महासचिव राजेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में पंचायती राज प्रकोष्ठ एक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सुपौल बेतिया मोतिहारी से आये कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को देखना चाहते थे.