प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण पुस्तकालय किसी भी अच्छे शिक्षण संस्थान की आत्मा स्वरूप होते हैं । नवीकरण के बाद टी.पी.एस. कॉलेज का केन्द्रीय पुस्तकालय इसकी बेहतरीन मिसाल है । यह बातें टी.पी.एस. कॉलेज में आयोजित ‘’पुस्तकालय प्रशिक्षु सम्मान’’ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए एन.आई.टी, पटना के लाइब्रेरियन डॉ. महेश सिंह ने कहीं । अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब हमारा पुस्तकालय सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, छात्रों को इसका भरपूर्ण लाभ उठाना चाहिए । पुस्तकालय प्रभारी प्रो. अबू बकर रिज़वी ने बताया कि इ-लाइब्रेरी के माध्यम से हमारे छात्र देश ही नहीं विदेशों की लाइब्रेरी से लाभांवित हो सकते हैं । इस अवसर पर चार पुस्तकालय प्रशिक्षु कामिनि, रजनी, नेहा और ज्योति को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह और प्रोत्साहन राशि दी गई । समारोह को प्रो. जावेद अख्तर खाँ, प्रो. रूपम, प्रो. श्यामल किशोर ने भी सम्बोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशि भूषण चौधरी ने किया lइस अवसर पर प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो कृषनंदन प्रसाद, प्रो प्रशांत, प्रो सुशोभन, प्रो दीपिका, तुमुल आनंद, चंदन, आदि मौजूद रहें।प्रो. अबू बकर मिडिया प्रभारी,टी.पी.एस. कॉलेज, पटना