सौरभ निगम अयोध्या विशेष रिपोर्ट /”ऐतिहासिक राम मंदिर “के गर्भ गृह निर्माण की “पहली पत्थर “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है. “गर्भगृह “के 403 वर्ग फुट क्षेत्र पर मकराना 13300 का संगमरमर के नक्शे दार पत्थर लगाए जाएंगे. 70 एकड़ मुख्य मंदिर के शेष भाग व अन्य देवी-देवताओं के आधा दर्जन मंदिरों का निर्माण चलेगा साथ साथ.4.70 लाख क्यूबिक फिट नक्शे दार पत्थरों का मंदिर में किया जाएगा इस्तेमाल. कल का दिन अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गर्भ ग्रह की आधारशिला रखते हैं मंदिर के गर्भवती का निर्माण शुरू हो गया. इसके साथ राम मंदिर के लिए कई सालों से तराशा जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरु हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब प्रशद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम धाम राम मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा. 1 दिन हम लोगों के लिए ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है. इस अवसर पर अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि अधीरचना पर काम से बुधवार से शुरू हो रहा है. उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे पास कार्य को पूरा करने के लिए तीन चरण की समय सीमा है. 2023 तक गर्ग ने 2024 तक मंदिर निर्माण 2025 तक मंदिर परिसर में मुख्य निर्माण होगा. रमन से गर्लफ्रेंड के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम सदन पहुंचकर वहां ने पूजा अर्चना की. राम सदन में दक्षिण भारतीय शैली में बने इस मंदिर का हाल ही में बनाया किया गया है.