लुधियाना, मनोज दुबे : पंजाब में बढ़ रही लूटपाट व हत्याओं की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एनजीओ टीम दोस्तों की टोली द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक ज्ञापन आज जिलाधिकारी सुरभि मलिक के माध्यम से दिया गया. मांग पत्र देते हुए समाजसेवी राजवीर सिंह ने बताया की आए दिन पंजाब में बढ़ रही लूटपाट, डकैती और कत्ल के मामलों को देखते हुए पंजाब में दहशत का माहौल है. आज मजदूर से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग दहशत के माहौल में जी रहा है. उन्होंने कहा कि हम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हैं कि पंजाब का माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वो को बक्सा ना जाए. और उन पर शिकंजा कसा जाए और पंजाब में शांति और कानून का राज स्थापित किया जाए. ताकि आम लोग सुख का सांस ले सके. और अपना काम धंधा कर सकें. इस मौके पर समाजसेवी राजवीर सिंह, आशु राणा, एडवोकेट अवधेश चौरसिया, एडवोकेट जेमसन, जिम्मी घई, चेतन मेहता, हरीश कुमार गौना, अशोक राय, पप्पू, प्रवीण चौहान, नीतीश राजपूत, देवी गिल आदि मौजूद रहे.