प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /बाल सुधार गृह के बच्चे खाना खाने के बाद हुए बीमार, गंभीर रूप से बीमार 8 बच्चों का चल इलाज.दरभंगा बाल सुरक्षा गृह में रह रहे 8 बच्चों की तबीयत फूड प्वाइजन के कारण हुई खराब डीएमसीएच में चल रहा इलाज जिसमें 2 बच्चे की हालत काफी बताई जा रही बुधवार की रात को अचानक बच्चों की तबीयत रात का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी फिर गुरुवार को डीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया। डॉ एस सी झा ने बताया 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है वही बाकी सभी 6 बच्चे खतरे से बाहर बताया हैं। वहीं उन्होंने अपने यूनिट के डॉक्टरों की टीम को दो बच्चों को विशेष लिख रहा है में इलाज करने को कहां है बीमार बच्चों में बबलू कुमार, बुचन कुमार,गिरमल (निर्मल कुमार), विभीषण कुमार, दाऊद जावेद, रंजन कुमार, रवि कुमार, और छोटू कुमार के नाम शामिल है। इधर हरिशंकर मिश्रा अधीक्षक डीएमसीएच ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला है सभी का इलाज चल रहा है यूनिट इंचार्ज डॉ एससी झा ने कहा सभी का इलाज बेहतर तरह से किया जा रहा है। शुक्रवार को बच्चे की जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और कारण का पता लगाया जा रहा है वही इधर बच्चों का कहना था बुधवार की रात सोयाबीन की सब्जी और रोटी खाई थी तो किसी ने बताया कि भात तड़का रोटी खाए थे कर्मियों से पूछताछ पर कर्मियों ने कहा माफ कर दे कुछ कोई बात नहीं है सब ठीक है जब बच्चों को उल्टी और बेचैनी होने लगे तो सुबह वहां से 10 बजे इमरजेंसी के लिए भेजा गया था रात में खाना के बाद सो गया फिर सुबह 8 बजे से तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई जिसके बाद इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। डीएमसीएच में इलाज कराने बच्चे रवि कुमार ने बताया किस तरह से खाना खाने के बाद जब हम लोग सो गए और सुबह उठते ही तबीयत बिगड़ने लगी जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो फिर चक्कर आया और गिर गया फिर आधे घंटे के बाद पोस्ट आई तो सभी को हटा दिया गया डेट पर फिर 11 बजे के बाद हम लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया अभी कुछ बच्चों की तबीयत ठीक हुई है। अब सवाल उठता है जिनके जिम्मेदारी थी उन्होंने क्या खाना में खिलाया और खाने की गुणवत्ता कैसी थी इसकी जांच होनी चाहिए जिस तरह से कर्मियों के द्वारा माफी मांग रहे थे। कुछ ना कुछ खाने में गड़बड़ रहा होगा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा सच क्या है वैसे बच्चे जल्द स्वस्थ होकर लौटे.