बिहार, निखिल दुबे : मोतिहारी पुलिस ने जिले मे बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही दो कुख्यात सहित आधा दर्जन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा सहित 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं अपराधियों के पास से पुलिस ने एक किलो मादक पदार्थ सहित दो अपाची बाइक भी जप्त की है। मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष द्वारा गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों पर जिला के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड, शिक्षक रामविनय सहनी हत्याकांड, अपराधी सोनू सिंह हत्याकांड सहित दर्जनों हत्या, लूट और डकैती के संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार शातिर बदमाशों में चिरैया थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी बालेश्वर सहनी, पिपराकोठी के महुआवा गांव निवासी विवेक सिंह, मंझरिया गांव निवासी झुन्ना कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के जहींगरा गांव निवासी राधेश्याम तिवारी, संतोष तिवारी, हरिनारायणा गांव के साहेब गिरी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि शातिर बदमाश बालेश्वर सहनी के जिले में आने की सूचना पर एसआइटी का गठन कर गुरुवार की देर रात छापेमारी की गई। चिरैया के वैद्यनाथपुर से उसको गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पिपरा में छापेमारी कर पांच और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बालेश्वर व विवेक सिंह पर जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने चिरैया में शिक्षक रामविनय सहनी हत्या, हरसिद्धि आरटीआई विपिन अग्रवाल हत्याकांड, शूटर सोनू सिंह हत्या सहित एक दर्जन संगीन कांड में संलिप्ता स्वीकार की है। वहीं पीपरा कोठी थाना में रंगदारी के लिए दुकान पर गोली चलाने सहित 27 कांडों में अपराधियों ने संलिप्ता स्वीकार की है। ऐसे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
