धीरेन्द्र वर्मा -CIN ब्यूरो / दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा आदेश -मास्क नहीं तो विमान में ना चढ़ने दें, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में फिर तेजी दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 83 दिन बाद देशभर में बीते 24 घंटे में 4041 नए मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र तमिलनाडु समेत पांच राज्यों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश सी हरि शंकर ने 8 मार्च को हवाई अड्डे से विमान में सवार होने जा रहे यात्रियों को बिना मास्क का देखा था. मनी न्यायाधीश ने स्वत संज्ञान लेकर मामला मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष भेजा था. विमान यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहने वाले यात्रियों पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त. अदालत ने आदेश दिया कि विमान में ऐसे लोगों को न चढ़ने दे और उनको NO फ्लाई सूची में डाल दें. ऐसे विमान यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए भारी जुर्माना लगाया जाए. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कोरोनावायरस अभी समाप्त नहीं हुई है और रह रह कर सिर उठा रही है. ऐसे मत करो ना नियमों का पालन करने के लिए सख्ती जरूरी है . अदालत ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय समेत अन्य एजेंसी सुनिश्चित करें.