प्रिया की रिपोर्ट /अमरपुर थाने का शनिवार की संध्या बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने निरिक्षण किया।इस दौरान बांका एसपी ने थाने में लंबित कांडो का बारिकी से अवलोकन करते हुए मौजुद पुलिस कर्मियों को अविलंब लंबित कांडो का निष्पादन करने का निर्देश दिया।साथ ही दिवा गश्ती,रात्री गश्ती ,फरार वारंटियों की गिरफ्तारी,बालु माफियाओं की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।मौके पर उन्होंने सर्किल इंसपेक्टर सुबोध कुमार राव को प्रतिदिन सुबह सात बजे से दो बजे तक स्वयं मोनिटरिंग करते हुए थाना आये फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका निवारण करने का निर्देश दिया।उन्होंने पुलिस कर्मियों से थाना आये आम लोगों के साथ नर्मी से पेश आने का निर्देश दिया।मौके पर एसपी ने बताया कि अमरपुर प्रखंड बालु के लिए बदनाम हो रही है।बालु माफियाओं की धड़ पकड़ एवं बालु उठाव पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए अमरपुर थाने को 25 अतिरिक्त पुलिस दिया जा रहा है साथ ही पुलिस कर्मियों की मोनिटरिंग के लिए दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया जायेगा।जिसका कार्य बालु माफियाओं की धड़ पकड़ करना एवं बालु उठाव को रोकनी होगी।