जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना 06 जून ::भाजपा पटना ग्रामीण ओ.बी.सी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार ने मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर “गरीब कल्याण-सह-आभार सभा” का आयोजन बिहटा में किया।उक्त अवसर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी लोगों को सम्मानित किया गया और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बीच वितरीत किया।उक्त अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, ओ.बी.सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौधरी एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, भाजपा नेता जीवन कुमार, महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य ज्योति सोनी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने मोदी सरकार के आठ वर्षों में हुए जन कल्याणकारी योजनाओं से विस्तृत रूप में लोगों को अवगत कराया।ओ. बी. सी. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने कार्यक्रम में मोदी सरकार के आठ वर्षों में हुए बेमिसाल कार्यों पर आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को वैश्य भाजपा नेता जीवन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछली सरकारों के मुकाबले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप में एक मिशाल है। गरीब कल्याण में विकास की रफ्तार 10 गुणा बढा है।उक्त अवसर पर कार्यक्रम को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं में एक उज्जवला योजना 2.0 से हमने अपने प्रयास से, गरीबों के बीच जा कर, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, गैस कनेक्शन दिलवाया है। आगे भी इस तरह के कार्याें को करते रहूंगी।