कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / मुस्लिम मुल्कों के समूह OIC को भारत का कड़ा संदेश, आंतरिक मामलों में किसी का हस्तक्षेप. मंजूर नहीं. अरिंदम बागची- प्रवक्ता भारतीय विदेश मंत्रालय ने ताकि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक पूजनीय हस्ती के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई है. इन टिप्पणियों का समर्थन भारतीय सरकार नहीं करती. OIC सभी धर्म और आस्थाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करें. देश के आंतरिक मामलों में किसी देश का हस्तक्षेप मंजूर नहीं. भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर दुष्प्रचार की कोशिश में जुटे इस्लामिक सहयोग संगठन को केंद्र ने सख्त संदेश दिया. विदेश मंत्रालय ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंदम बागची ने सोमवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर जिन लोगों के ने टिप्पणी की थी उनकी सरकार की नीति और विचारों से लेना देना नहीं है. उन पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद ओवैसी की टिप्पणी निहित स्वार्थों के इशारे पर चल रहे विभा जानकारी एजेंडा को उजागर करता है. OIC अपने भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था साथ ही कहा था कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ हिंसा की टिप्पणी भी इसी का हिस्सा है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कड़ा संदेश में OIC को दिया.