प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का हिस्सा बने भारतीय बैंक और मुद्रा, दुनिया की मुद्राओं के मुकाबले रूपया में मजबूती आएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय बैंकों और मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्तीय संस्थाओं से कंपनी संचलन की बेहतर संस्थाओं को प्रसारित करने का भी आह्वान किया. प्रधानमंत्री वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्रालय की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित अनु प्रतीकात्मक सप्ताह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. इस अवसर पर विशेष सिक्कों की नई श्रृंखला जारी की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की मुद्राओं के मुकाबले भारतीय रुपए में भी मजबूती आएगी. भारतीय मुद्रा में विदेश व्यापार को बढ़ावा देने से डाउनलोड समेत दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपए में मजबूती आएगी. भारतीय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में बदलने से खर्च घटेगा. कारोबारियों को इसका विशेष लाभ होगा. भारतीय बैंक के लिए विदेश में मौके बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं.