धीरेन्द्र वर्मा / दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में, दस्तावेज जप्त. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर का नक्शा जगहों पर छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई कथित हवाला शोध से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत की गई. जांच एजेंसी को कई तरह के अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. सत्येंद्र जैन का जांच अभी जारी है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग टीम ने जैन के घर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ज्वेलर्स गुरुग्राम सहित अन्य जगह तलाशी ली है. मंत्री सत्येंदर जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. पिछले कुछ दिनों में सतेंद्र जैन और कुछ कथित हवाला ऑपरेटर से पूछताछ के बाद एजेंसी के कुछ खास जानकारियां मिली है.उन्ही सूचनाओं के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी की गई. सत्येंद्र जैन पर ईडी का आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाई या खरीदी थी.