सत्यजीत प्रकाश -गाजियाबाद/वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में सीरियल ब्लास्ट और 18 को मौत देने वाले आतंकी वलीउल्लाह को होगा फांसी,पीड़ित परिवार ने कहा देर से ही सही- पर न्याय तो मिला. गाजियाबाद की अदालत में लंबी सुनवाई के बाद आतंकी को फांसी की सजा सुनाई. जिला व सत्र न्यायाधीश चित्र सिन्हा ने बनारसी में हुए बम धमाके के दोषी आतंकी को अलग-अलग हमने में आजीवन कारावास और फांसी की सजा सुनाई. अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बनारस पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी है. संकट मोचन मंदिर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में साजिश रचकर बम विस्फोट करने के पीछे इरादा इससे भी बड़ी जनहानि पहुंचाने का था. इसे दोष युक्त मानवीय संवेदना का हकदार नहीं. इसलिए आतंकी को मृत्युदंड की सजा दी जाती है. दूसरी तरफ परिवार के पीड़ित लोगों ने कहा देर से ही सही पर न्याय तो मिला. बनारस बम धमाकों की धमाका आज भी पीड़ितों और उनके परिवार के कानों में दर्द पैदा करती है. पीड़ित परिवार ने आशा जताई कि ऊपर की अदालत में भी दोषी आतंकी को फांसी की सजा बरकरार रखी जाएगी.