प्रिया सिन्हा -दिल्ली व्यूरो / केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री महाराज ज्योतिराज सिंधिया ने “राष्ट्रीय हवाई खेल नीति” जारी की. ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि हवाई खेलों के लिए क्लस्टर केंद्र भी बनेंगे देश में हवाई खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री महाराज ज्योतिराज सिंधिया ने विशेष जोड़ दिया है. सिंधिया ने बताया कि करीब 5000 लोग हवाई खेलों से जुड़े हुए हैं . इससे शो करो रुपए का राजस्व मिलता है. नई नीति से 100000 से अधिक लोगों को रोजगार और ₹10 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि सचिव की अध्यक्षता में भारतीय वायु कीड़ा महासंघ के गठन किया जाएगा जिसमें 34 अधिकारी होंगे. इसके बाद सभी खेलों के लिए एरो क्लब की तरह राष्ट्रीय संघ बनेगा. हिमाचल प्रदेश राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात केरल आंध्रप्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्र के अनेक स्थानों पर हवाई क्लस्टर बनेंगे. वहां पर वायु यातायात नियंत्रक की निगरानी में हवाई खेलों का आनंद लिया जा सकेगा.