प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञानं विभाग पाटलिपुत्र विश्विद्यालय एवं टी पी एस कॉलेज, पटना की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इक्कीस दिवसीय कार्यशाला “मशरूम की खेती प्रोधोगिकी” का समापन समारोह आयोजित हुआ| जिसके मुख्य अतिथि प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना कुमारी, संयोजिका डॉ तनूजा एवं आयोजक डॉ विनय भूषण कुमार थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञानं संकायाध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष प्रो रिमझिम शील ने की| प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वनस्पति विज्ञान विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है| इस प्रकार के कार्यशाला “आत्मनिर्भर भारत” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग से आर्थिक मदद मांगी जायगी| प्रो रिमझिम शील ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया की जल्द ही विभाग मशरूम उत्पादन को बढावा हेतु कार्य करेंगा।डॉ तनूजा ने “मशरूम की खेती प्रोधौगिकी” पर चर्चा करते हुए बतायी कि इसकी खेती किसानो एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा| प्रो श्यामल किशोर ने भी कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में भी लरनिग वाई डूइग का समावेश किया गया है। दुर्गा, अन्नी, प्रिय गौतम एवं विपल्व ने इक्कीस दिन हुए गतिविधियों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया| कार्यक्रम में प्रो ज्योत्सना, प्रो नीरज, प्रो शशि भूषण चौधरी, प्रो धर्मराज, प्रो कृषनंदन प्रसाद, शोधार्थी अंजलि, अनामिका, निधि, मधु, अरविन्द सहित सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे| कार्यक्रम का समापन डॉ विनय भूषण कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ|प्रो. अबू बकर रिज़वी)मीडिया प्रभारी.