गोमिया से रंजन कुमार की रिपोर्ट/ नौ लोहा चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया तेनुघाट जेल – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि 28 मई को जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत कपूर हार्ड कोक फैक्ट्री कुंदा में कार्यरत गार्डों को बंधक बनाकर अज्ञात 15/20 अपराधी फैक्ट्री में लगे लोहा को वाहनों मे लाद कर ले गए थे। इस संदर्भ में गार्ड कंचन महतो के द्वारा जागेश्वर बिहार थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया, उसके बाद मामला दर्ज किया गया। इस घटना के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा तकनीकी मदद एवं गुप्तचर की सहायता से कांड में संलिप्त नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ के अमर कुमार, लक्ष्मण कुमार उर्फ छोटकू, अनिल कुमार, सबी प्रजापति, रितिक कुमार, सैफ अली खान, बबलू कुम्हार, महेश प्रजापति, तथा लातेहार का अब्दुल सलाम उर्फ तारा खान को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया। वही आगे बताया कि दो अपराधी बबलू कुम्हार एवं महेश प्रजापति के विरुद्ध अपराधिक इतिहास पाया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास 8 मोबाइल, पिकअप वैन JH 01D 3920, अल्टो कार WB 16Y 6529, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, छोटा सीएनजी गैस सिलेंडर, गैस कटर मशीन पाइप आदि पाया गया। छापामारी दल में जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम के साथ अजय कुमार, आनंद करमाली, बिरेंद्र उरांव, अर्जुन महतो, कामेश्वर महतो, भागीरथ महतो, विपुल कुमार महली, सितंबर मंडल, मुरारी रवानी, मिथुन रजवार सहित कई ससत्र पुलिस बल शामिल थे। आगे श्री झा ने बताया कि अन्य अपराधियों को भी अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी इसके लिए जगह जगह पर छानबीन की जा रही है।