प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सकुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 साल पुरे होने पर “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” कार्यक्रम के माध्यम से आज जहानाबाद जिला के अब्दुल बारी नगर भवन में आयोजित गरीब कल्याण सभा को संबोधित कर मोदी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों एवं गरीबों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों व योजनाओं को बताया. अवसर पर पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय जयसवाल जी, विधान परिषद सदस्य श्री प्रमोद चंद्रवंशी जी, पूर्व विधान पार्षद श्री राधा मोहन शर्मा जी, श्री योगेंद्र पासवान जी, जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी, श्रीमती पूनम सिन्हा जी, श्री अजीत शर्मा जी, श्री तिलक देव शर्मा जी, श्री अवधेश कुमार जी, श्री कमलेश शर्मा जी, श्री विमलेश कुमार जी एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।भारी संख्या में आये लोगों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कार्यशैली को सराहा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया.