कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिया ।समाज कल्याण विभाग में सेविका-सहायिका बहाली में शिकायत सुन मुख्यमंत्री तल्ख हो गये। तुरंत समाज कल्याण के सचिव को फोन लगाकर कहा, इस मामले को देखिए। एक फरियादी ने सीएम नीतीश के सामने ही भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया। फरियादी ने कहा कि आईसीडीएस में महा भ्रष्टाचार है।सेविका बहाली में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाकर कहा। आज फिर से शिकायत मिल रही है। पिछली दफे हमने इस संबंध में कहा था। इसके बाद भी शिकायत मिल रही है। आप देखिए इस मामले को।बता दें, पिछली दफे सेविका-सहायिका के चयन में भारी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीएम नीतीश तल्ख हो गये थे। उन्होंने मुख्य सचिव से लेकर विभाग के प्रधान सचिव को तलब कर समस्या दूर करने को कहा था। मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ी तो चय़न नियामवली में बदलाव करें। इसके बाद आज फिर से जब इसी से जुड़ी शिकायत मिली तो मुख्यमंत्री के तेवर तल्ख हो गये।