उमर फारूक -बंगाल ब्यूरो से /मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूलों के खुलने पर छात्रों की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की थी- शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गर्मी की छुट्टियों को 26 जून तक बढ़ा दिया. शिक्षा विभाग ने लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को 26 जून तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया । सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी सहायता प्राप्त और अर्ध सरकारी स्कूलों को अब 27 जून को खोला जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो इस पूरे महीने अब छात्रों को स्कूल नहीं जाने होंगे। बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को राज्य शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पहले 15 जून को ही स्कूलों को खोल दिया जाना था लेकिन रविवार को उत्तर 24 परगना के दही चूड़ा मेले में भीषण गर्मी की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूलों के खुलने पर छात्रों की सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से बात की थी। उन्होंने इस पर आवश्यक कदम उठाने को कहा था जिसके बाद सोमवार को गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।