प्रिया की रिपोर्ट /मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ED ने समन जारी करते हुए 13 जून यानी आज ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा. जिसके बाद आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता पीढ़ी कार्यालय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में ED कार्यालय परिसर में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता ईडी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हैं. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है जानबूझकर फसाने की कोशिश की जा रही है.