सौरभ निगम -रामपुर / मैंने कभी देवी देवताओं की तोहीन नहीं की – अगर कोई साबित कर दे तो रामपुर छोड़ दूंगा, समाजवादी पार्टी नेता आजम खा ने कहा. समाजवादी पार्टी नेता आजम खां जनसभा को संबोधित कर रहे थे. समाजवादी नेता आजम खान ने कहा कि हमने किसी बड़ी तहरीक चलाई थी बाबरी मस्जिद की. लेकिन मैंने कभी हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ एक लफ्ज़ भी नहीं कहा. समाजवादी नेता आजम खान ने कहा कि यदि कोई दिखा दे तो पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ दूंगा और शक्ल भी नहीं दिखाऊंगा. समाजवादी नेता आजम खान ने कहा कि ऐसा क्यों किया हमने. क्योंकि मेरा दिल कहता है कि किसी दूसरे मजहब की तोहीन न करो. हमारे नबी को क्या-क्या नहीं कहा गया लेकिन हमारे नबी ने कभी इंतजाम नहीं लिया. हमारे नबी ने कहा कि या अल्लाह ने माफ कर दे कि नादान हैं.समाजवादी नेता आजम खान ने कहा कि यह नादान है यह नहीं जानते हैं अक्ल दे.