सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED की मैराथन पूछताछ,वरीय कांग्रेस नेताओं ने कहा बदले की राजनीति कर रही है बीजेपी और मोदी सरकार. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसी को दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रतिरोध की रणनीति के तहत कार्रवाई हो रही है. कमलेश पटेल सर के साथ है और हम झुकने वाले और डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों से 12 घंटे तक पूछताछ की. राहुल गांधी ने दो चरणों में सवाल-जवाब किया गया. राहुल गांधी को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह 11:00 बजे ईडी के सामने पेश हुये और रात करीब 11:00 +बजे के करीब ED दफ़्तर से बाहर निकले. पहले दिन राहुल गांधी को छोड़ने प्रियंका गांधी पहुंची थी.