प्रिया सिन्हा -दिल्ली से /DGCA ने एयर इंडिया पर10 लाख का जुर्माना लगाया. नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया ऊपर लगे आरोप वेद टिकट होने के बावजूद यात्रियों को विमान में नहीं चढने देने वाली व अनिवार्य मुआवजे नहीं देने पर जुर्माना लगाया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरु हैदराबाद दिल्ली में इस तरह के मामलों की जांच की गई. इसमें पाया गया कि एयर इंडिया के मामले में यात्रियों को मुआवजा देने के संबंध में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके बाद एयर इंडिया को नोटिस जारी किया गया था. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इंडिया पर 1000000 का लगा जुर्माना.