प्रिया सिन्हा -पटना से / मुख्यमंत्री नीतीश की बड़ी घोषणा – पटना में तीन पांच सितारा होटल बनेंगे, बिहार की नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी. बिहार स्टार्टअप नई नीति 2020 को राज्य के कैबिनेट में मंजूरी दे दी. अगले 5 वर्षों तक यह प्रभावी रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ही राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति हुई. कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए. पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाने का निर्णय शामिल है. बालू घाटों की बंदोबस्ती 5 वर्षों के लिए संबंधित डीएम करेंगे. बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि 2017 की नीति का समय पूरा हो गया है. इसलिए नई नीति को स्वीकृत किया गया. नई स्टार्टअप नीति में अमित को किचन के लिए उद्योग विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई. जिसकी बैठक प्रत्येक महीने में एक बार होगी ताकि अमित को के प्रस्ताव को समय चुनाव के अंदर स्वीकृत का लाभ दिया जा सके. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के नशे में गठित कमेटी में वित्त विज्ञान प्रगति और आईटी विभाग के प्रधान सचिव दो उद्योग संगठन की प्रतिनिधि और उद्योग विभाग के निर्देशक भी शामिल होंगे.उक्त नीति में बीज बिजनेस सहायता के तहत प्रति शतक ₹1000000 तक 10 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त लोन वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाने का प्रावधान है.