प्रिया सिन्हा -दिल्ली / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को देश के विरुद्ध करार दिया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने कहा कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए और सरकार को देश के नौजवानों से माफी मांगने चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा है कि सेना की भर्ती की गई है उसमें में 3 साल के छोड़ दीजिए तथा जरूरत पड़े तो आरक्षण सेना से जुड़े मामले पर सदन में विशेष सत्र बुलाया जाए. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया अग्निपथ के नौजवानों ने नकारा,कृषि क़ानून को किसानों ने नकार,नोटबंदी को अर्थशास्त्री ने नकार,जीएसटी को व्यापारियों ने नकारा, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश की जनता क्या चाहती है अगर प्रधानमंत्री नहीं समझते हैं.कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील किया कि इस कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.