प्रिया सिन्हा -दिल्ली से / “अग्निवीर” योजना युवाओं के साथ तीनों सेनाओं और देश के लिए फायदेमंद – जनरल मनोज पांडे, थल सेना अध्यक्ष ने कहा. थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि अग्नि वीरों की भर्ती की अधिसूचना 2 दिन में जारी कर दी जाएगी. अग्नीपथ पर विरोध के बीच तीनों सेनाओं ने शुक्रवार को ऐलान किया गया * वीरों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी. वायुसेना प्रमुख बीएस चौधरी नेता की उम्र सीमा में बदलाव से युवाओं को फायदा होगा. मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा इसके लिए आवेदन करेंगे. थलसेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि मुझे भरोसा है कि युवाओं को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है इसलिए जब वह समझ जाएंगे उन्हें इस योजना पर विश्वास हो जाएगा. थल सेना प्रमुख ने कहा कि इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा अगले साल जून तक तीनों सेना में इन्हें तैनात कर दिया जाएगा. थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि 2022 तक की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने संबंधी सरकार के निर्णय का सेना को मिल गया है. थल सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे उन कई ऊर्जावान और देश के युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जिन्हें कोरोना की वजह से मौका नहीं मिल पाया था.