उमर फारूक की रिपोर्ट /राजकीय श्रावणी मेला-2022 में देवघर एवं बासुकिनाथ में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर उर्जा विभाग प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने बैठक किया l विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सचिव ने दिशा निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने देवघर एवं दुमका के कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में जितने भी पावर सब स्टेशन है एवं केबल है सभी के मरम्मती का कार्य पूर्ण करा ले ताकि, श्रावणी मेला के दरम्यान निर्बाध विधुत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। उन्होंने देवघर एवं बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में केबल फॉल्ट को अविलम्ब दुरुस्त करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि केबल फॉल्ट के मरम्मती हेतु तकनीकी अधिकारी एवं कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए ताकि, श्रावणी मेला के दौरान किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। प्रधान सचिव ने कहा संथाल परगना मे विधुत व्यवस्था, विधुत चोरी, प्रोजेक्ट एवं वसूली की भी समीक्षा किया गया.