प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कने मार्ग में डॉक्टर नर्सिंग की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. नीतीश कुमार ने अनुग्रह बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित भी की. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,मुख्यमंत्री परामर्शी मनीष कुमार वर्मा और पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि अनुग्रह बाबू बिहार के विकास में बड़ा योगदान दिया है. अनुग्रह बाबू हम सभी के दिल में रहते हैं. बिहार में अनुग्रह बाबू के योगदान को नहीं बुलाया जा सकता. अनुग्रह बाबू ने अपने काल में कई संस्थान खुलवाएं.