सौरभ निगम -दिल्ली से / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साफ आरोप- कुछ लोग युवाओं को भटका रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग बच्चों को गलत तरीके से एक गलतफहमी पैदा कर रहे हैं और उनको भटका रहे हैं. उन लोगों को युवाओं के बीच भ्रम नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह एक नई सूचना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर को कई विभाग में आरक्षण मिलेगा. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए अवसरों की बात कही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले बैच के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी केंद्रीय बलों में. 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद झुकता के अनुरूप मिलेगा लाभ. रक्षा मंत्रालय ने उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद लिया फैसला. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्नि वीरों को उनकी योग्यता के अनुरूप रक्षा मंत्रालय विभिन्न महकमों में 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. तटरक्षक बल, सिविल पदों तथा 16 सर्वजनिक उपक्रमों में भर्ती किया जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए संबंधित महकमों के भर्ती नियमों में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे. संविधान की रक्षा उपकरणों को भी कहा गया है कि वह इसके लिए आवश्यक संशोधन करें.