कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली /प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरुद्ध में राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस के नेता, राहुल गांधी को तंग कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय. भरत शर्मा के वक्त के नेता मलिकार्जुन खरगे की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. राष्ट्रपति से मांग किया गया कि पार्टी सांसदों पर पुलिस की कार्रवाई की संसद के विशेषाधिकार समिति से जांच हो. राष्ट्रपति ने मांग पर विचार का आश्वासन दिया. राधास्वामी पक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने दूसरा ज्ञापन अग्नीपथ को लेकर सौंपा. प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को चौथी बार लगातार 12 घंटे पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से 42 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. आई कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर राहुल से पूछताछ का प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ज़्यादती की शिकायत भी की है.