प्रिया सिन्हा -दिल्ली / प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने को कहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी अस्पताल से लौट आई. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. कोरोना संक्रमण के बाद सोनिया गांधी के बारे जिनको सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी लगातार गंगाराम अस्पताल में सोनिया गांधी के साथ मौजूद रही थी. सोनिया गांधी के घर लौटने के साथ ही कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.