दिल्ली में कौशलेंद्र पराशर और उड़ीसा से प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट – राष्ट्रपति चुनाव/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रस्तावक, द्रोपति मुर्मू का नामांकन कल -दिल्ली जाने से पहले मंदिर में पूजा. राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रत्याशी द्रोपति मुर्मू 24 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहयोगी पार्टियों के प्रमुख रहेंगे उपस्थित. केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रोपति मुर्मू को जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह तड़के द्रोपति मुर्मू की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ कामों की सुरक्षा के लिए उनके वीआईपी सुरक्षा बल को तैनात करने का निर्देश दिया था. उज्जैन जिले के रायपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू सुबह-सुबह पूजा करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान सेना ने मंदिर की सफाई की वजह लगाई. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू का दीन आम दिनों की तरह शुरू हुआ. दिल्ली जाने से पहले मयूरभंज जिले के रायरंगपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर में नियमित दिन चर्चा के पहले उन्होंने सूर्योदय से पहले झाड़ू लगाई और पूजा की . राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू शिव के भक्त मानी जाती हैं. मुर्मू जब अपने घर पर उपलब्ध रहती हैं तब मंदिर में झाड़ू लगाना उनके दिन चर्चा में शामिल है. उड़ीसा में मुख्यमंत्री से लेकर आम जनता तक में खुशी देखा जा रहा है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा के सभी विधायकों से अपील किया है कि अपने पार्टी हित से ऊपर उठकर द्रोपति मुर्मू को वोट करें.