पटना, २४ जून। हिन्दी और नेपाली साहित्य में अपना अत्यंत महनीय अवदान देने वाले स्मृति-शेष साहित्यकार डा दीनानाथ शरण की स्मृति में प्रति वर्ष दिया जाने वाला स्मृति-सम्मान इस वर्ष चर्चित कवि और बिहार सरकार में विशेष सचिव दिलीप कुमार को प्रदान किया जाएगा। डा शरण की जयंती पर आगामी २६ जून को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित सम्मान समारोह में श्री दिलीप को ११ हज़ार रूपए की सम्मान राशि के साथ वंदन-वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र और वंदन-हार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि इसी अवसर पर डा शरण की विदुषी पत्नी और लेखिका स्मृति-शेष शैलजा जयमाला की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान, हिन्दी की विदुषी कथा-लेखिका डा ममता मेहरोत्रा को प्रदान किया जाएगा। सम्मान-स्वरूप उन्हें पाँच हज़ार रूपए की सम्मान राशि सहित वंदन-वस्त्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएँगे। सम्मान-समारोह के पश्चात कवि-सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसमें नगर के वरिष्ठ और युवा कवियों के काव्य-पाठ का आनंद प्रबुद्ध-श्रोता उठा सकेंगे।