प्रिया की रिपोर्ट -पटना /CM NITISH कुमार ने जे०पी० गंगा पथ के दीघा से पी०एम०सी०एच० तक का लोकार्पण किया साथ ही पटना में 3 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं- 3,831 करोड़ रू० की लागत से निर्मित होने वाले जयप्रकाश नारायण गंगा पथ के पथांश दीघा से पी०एम०सी०एच० तक, 69.55 करोड़ रु० की लागत से निर्मित अटल पथ फेज-2 एवं 23 करोड़ रु० की लागत से निर्मित रेलवे ऊपरी पुल के मीठापुर छोर का लोकार्पण किया।अब अटल पथ को जे०पी० गंगा पथ से भी जोड़ दिया गया है।पटना के गांधी मैदान एवं पी०एम०सी०एच० तक लोग काफी कम समय में पहुंच सकेंगे। जे०पी० गंगा पथ से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।CM नितीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जे०पी० गंगा पथ का जब दूसरा फेज बनकर तैयार हो जाएगा तो दक्षिण हो या उत्तर हर तरफ जाने में लोगों को सहूलियत होगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई गणमान्य नेता और विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे.