शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट – लखीसराय।कबैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।कबैया पुलिस ने लखीसराय स्टेशन के समीप से 94 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सभी धंधेबाज लखीसराय के रहने वाले बताया जा रहा है।शराब की खेप ट्रेन से लखीसराय लाई जा रही थी। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कबैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दिल्ली के तरफ से ट्रेन से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी।इसी सूचना पर कबैया पुलिस और टाइटर मोबाइल टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनो प्रमोद सिंह ,सूरज कुमार और सुमन कुमार शामिल है।तीनो लखीसराय जिले के रहने वाले है।बरामद शराब ब्रांडेड कंपनी का बताया जा रहा है।एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रेल के माध्यम से शराब की खेप लाई जा रही है,रेल पुलिस भी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
