प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /बोकारो का सेक्टर 4 सहारा इंडिया ब्रांच में पारिश्रमिक भुगतान को लेकर निडी कार्यकर्ताओं ने दिया अनिश्चितकालीन धरना– पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर सहारा इंडिया के निडी कार्यकर्ताओं ने बोकारो के सेक्टर- 4 ब्रांच ऑफिस में लगभग 5 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं प्रबंधन के प्रति लोगों ने टालमटोल की प्रक्रिया अपनाकर निडि कार्यकर्ताओं के प्रति अन्याय करने का आरोप लगाया है इनका कहना है कि लगभग ढाई – तीन वर्षों से भुगतान की मांग को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन प्रबंधन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हर बार हमारी बातों को अनसुना कर टालमटोल की प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिससे कई हमारे ऐसे साथी हैं जिसकी दैनिक स्थिति बहुत बद से बदतर हो गई और वह सड़कों पर आ गए हैं यहां तक कि भूखों मरने की नौबत भी हो गई है मंडल प्रमुख के पास जब भी अपनी बातों को रखा जाता है तो कहा जाता है तो सहारा सेबी का विवाद बता दिया जाता है. उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया है उस आदेश में कहीं से भी पारिश्रमिक भुगतान के लिए कहीं से रोक नहीं लगाई गई है मंडल प्रमुख अप्रैल 2022 तक का पारिश्रमिक भुगतान ले चुके हैं लेकिन हमें पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया जा रहा है इसलिए प्रबंधन जल्द से जल्द हम लोगों का भुगतान कर दे नहीं तो यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।