शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट -इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहा युवा मरीज नही मिलने पर जाहिर किया इच्छा मृत्यु की बात- एक युवा अपने इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है और उसका पूरा परिवार झारखण्ड के मुख्यमंत्री ,अपने क्षेत्र के शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से इलाज के लिए गुहार लगा रहा है । बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो गांव में ससुराल में रह कर इलाज करा रहे अजय ने सरकार से मदद नही मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है अजय की माने तो उसके दोनो किरणी फेल हो चुके है उसके इलाज और दावा के आने वाले खर्चे को देखकर सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है उसके परिवार में 10 लोग है कमाने वाला वह सिर्फ इकलौता सदस्य है और बहुत ही गरीब परिवार से वह आता है उसके इलाज में उसके परिवार वाले आस पड़ोस के लोगो से कर्ज ले रहे है उसके जो भी जमीन जैदाद है उसे बेच कर इलाज करा रहे है उसके इलाज में काफी खर्च हो रहा है उसे ठीक होने में काफी पैसे की जरूरत पड़ेगी । जो उसके पास नही है उसके 4 छोटे छोटे मासूम बच्चे है उसकी एक सादी करने लायक बहन है उन सारे लोगो के भविष्य को देख काफी चिंतित है । वह यह सोच रहा है की घर जमीन उसके इलाज में ही बिक जायेंगे और खर्च हो जायेगे तो उसका पूरा परिवार रास्ते पर आजाएगा । उसके बाद उसके पूरे परिवार का क्या होगा इस लिए वह सरकार से अपने लिए इच्छा मृत्यु का मांग कर रहा है । वही इलाज के बोझ से दबे पूरे परिवार अजय को बचाने के लिए हर प्रयास कर रहा है उसके पत्नी और साला ने झारखंड सरकार के मुखिया, स्वास्थ्य मंत्री और अपने क्षेत्र के विधायक एवं सरकार के शिक्षा मंत्री से गुहार लगाया है उनके पति की इलाज सरकार करा दे ताकि उसका परिवार फिर से खुशाल हो सके । अजय की पत्नी की माने तो तीन महीने से यह बेड पर है डॉक्टर ने बताया कि इनके दोनो किडनी खराब हो चुका है और डायलेसिस पर है इनको जिंदा रखना है तो डायलिसिस करना पड़ेगा या किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा इसमें बड़े रकम के खर्चे होंगे । घर के ही एक सदस्य अपना किडनी देने को तैयार है लेकिन इतना पैसा नहीं है कि वह किडनी ट्रांसप्लांट करा पाए । वह लोग बहुत ही गरीब परिवार से आते है उनकी 4 छोटे छोटे बच्चे है एक सादी के लायक ननंद है । झारखंड सरकार थोड़ी सी हमारी मदद कर दे तो इनका किडनी ट्रांसप्लांट में जो खर्च गिरेगा उसे निर्वाहन कर दे तो झारखंड सरकार का हमारा पूरा परिवार जिंदगी भर एहसानमंद रहेगा । हमारे परिवार में इनसे खुशियां लौट आएगी और हमर परिवार खुशहाल होगा । वही पूरा परिवार इलाज कराने को लेकर कई लोगो के दरवाजों पर मीनते माग रहे है कोई अपने सुहाग की रक्षा और लम्बी उम्र के लिए मदीरो पर माथा टेक रहे तो साला अपने जीजा के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते हुवे उसके साथ साथ अपने क्षेत्र के विधायक एवं सरकार में शिक्षा मंत्री के दरवाजे पर मिन्नतें मांग रहा है साला मनोज की माने तो उसके जीजा को लेकर वह काफी चिंता में है की उसके बहन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वह अपने बहन समेत जीजा के पूरे परिवार को अपने घर लाकर इलाज कराने की पूर जोर कोशिश कर रहा है लेकिन वह भी गरीबी के चादर में लिपटा होने के कारण वह दवा ,इलाज और किडनी ट्रांसप्लांट मे जो खर्च गिर रहे है उसे निर्वाह करने में गरीबी उसकी बहुत बड़ा रोड़ा बन रही है उसने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री , मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगा रहा है कि उसकी जीजा के इलाज सरकार करा दे ताकि उसकी बहन की जिंदगी खुशियों से भर जाए इसके लिए पूरा परिवार सरकार का वह एहसानमंद रहेगा ।