कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बड़ी घोषणा -नीतीश जी हमारे नेता हैं औऱ 2025 तक वें बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.विधानसभा मे सदन की कार्यवाही चल रही थी और जेडीयू ने अपने तमाम विधायकों से लेकर मंत्री को सदन से बाहर बुलवा लिया. कुछ ही देर बाद दिल्ली से बीजेपी के नेता धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे. सीधे नीतीश आवास गये और बाहर निकले तो एलान कर दिया-नीतीश जी, हमारे नेता हैं औऱ 2025 तक वही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही बीजेपी के नेता हैं. उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दोनों पार्टियों में कोई टकराव नहीं है औऱ सब कुछ स्मूथ चल रहा है. अलग अलग पार्टियां होने के कारण कभी कभी अलग विचार हो जाते हैं लेकिन इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।