स्नेहा सिंह की रिपोर्ट /बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पैगंबर विवाद को लेकर राजस्थान के उदयपुर में हिंदू समुदाय के व्यक्ति की गला काटकर हत्या की घटना को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी करार दिया है। बुधवार को शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो उन्होंने साझा किया है जिसमें वह भाजपा के खिलाफ जिहाद का आह्वान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति की वजह से आज पूरा देश खतरे में है। शुभेंदु अधिकारी ट्विटर पर लिखा है मैं उदयपुर के कन्हैया लाल को नमन करता हूं जिन की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले। उनकी शहादत निश्चित रूप से हम जैसे लोगों के लिए आंखें खोलने वाली है जो सद्भावना से रहते हैं और दूसरों पर भरोसा करते हैं।भारतीय जनता पार्टी के नेता भेंदु अधिकारी ने ट्वीट में उन्होंने घटना की एनआईए जांच संबंधी केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश का स्वागत किया है और कहा है कि भारत में हिंसक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है और इस तरह की घटनाएं हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए गहरे खतरे की घंटी है। ऐसी घटनाओं के लिए तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है। कुछ लोग हैं जो हिंसा करने वाले इन तत्वों का भड़काते हैं और जब वे हिंसा करते हैं तो आंखें मूंद लेते हैं।