निखिल दुबे, मोतिहारी : चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तुरकौलिया में सभा की तथा शहर के गांधी आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के सदस्यों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में अगर कोई कमी सरकार की तरफ से हो रही है तो वो इस लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के साथ खड़े हैं। जन सुराज की सोच को लेकर उन्होंने यहां के प्रबुद्ध नागरिकों, महिलाओं और युवाओं के साथ संवाद किया। कहा कि बिहार को खड़ा करना है तो बिहार के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। जन सुराज की सोच को लेकर हम 70 हजार से अधिक लोगों के संपर्क में हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह दो अक्टूबर से पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू करेंगे। इस पदयात्रा के माध्यम से वो बिहार के हर गली-गांव, शहर-कस्बों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उनसे समझेंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है। पदयात्रा में जब तक पूरा बिहार पैदल न चल ले, तब तक वापस पटना नहीं जाएंगे। समाज में ही रहेंगे और समाज को समझने का प्रयास करेंगे। समाज को मथ कर सही लोगों को एक मंच पर लेकर आएंगे। इनसेट