प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आयेगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव, सचिव नागरिक विमानन मंत्रालय तैयारी का जायजा लेने देवघर पहुंचेl जहाँ एयरपोर्ट,और देवघर कालेज का निरीक्षण किया l निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव, नागरिक विमानन सचिव बाबा मंदिर पहुंचे जहां विवि विधान के साथ पूजा अर्चना की l मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का तीन जगह देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर,और देवघर कालेज मे सभा का कार्यक्रम है सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेगा l वही नागरिक विमानन सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद बाबा मंदिर मे पूजा अर्चना करेंगे l उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट बहुत ही खुबसूरत है l सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथो उद्घाटन और शिलान्यास होगा जिसमे महत्वपूर्ण देवघर एम्स है l सांसद ने कहा कि देवघर कालेज मे प्रधानमंत्री को जोरदार स्वागत का कार्यक्रम है. निरीक्षण के क्रम मे झारखंड के डीजीपी, देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री विधायक नारायण दास मौजूद थे.