प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट/आज दिनांक 01 जुलाई को वंदना हॉस्पिटल के परिसर में “डॉक्टर दिवस” धूम धाम के साथ मनाया गया एवं इसी मौके पर सीएमई का भी आयोजन किया गया | आज के दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर्स को वंदना हॉस्पिटल के द्वारा सम्मानित किया गया | डॉ एस० के० तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सीएमई का उद्घाटन किया गया | सीएमई में विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए अतिथियो का स्वागत हॉस्पिटल के निदेशक प्रमुख डॉ वंदना के द्वारा किया गया | डॉ वंदना ने मैनेजमेंट ऑफ़ फंगल इन्फेक्शन (management of fungal infections) के ऊपर अपना विचार व्यक्त की | डॉ एस० के० तिवारी ने COVID-19 के दौरान मधुमेह प्रबंधन में पोषण संबंधी रणनीति (Nutritional strategies in diabetes management during COVID-19) के सम्बन्ध में अपना विचार रखे | इस मौके पर हॉस्पिटल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नर्सिंग अधीक्षक, सिस्टर दृष्टि कुमारी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का अवार्ड दिया गया | इस अवसर पर हॉस्पिटल के कर्मचारी मो० आलम, अमित, सुषमा, सुरभि, ईशा, नेहा एवं अन्य कर्मचारियों में मिलकर डॉक्टर्स डे सह सीएमई कार्यक्रम को सफल बनानें में अपना भरपूर योगदान दिया .