प्रियंका भारद्वाज -मुंबई /राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष,नार्वेकर को समर्थन में 164 वोट मिले- मुख्यमंत्री शिंदे और डीसीएम देवेंद्र ने दी बधाई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अध्यक्ष राहुल जी सभी सदस्यों के साथ न्याय करेंगे सभी की बातों को सुनेंगे.महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के लिए राहुल नार्वेकर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया लेकिन MVA ने भी शिवसेना की तरफ से अपनी प्रत्याशी दिया था . उनका मुकाबला महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी से थे. महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर चर्चित चेहरा हैं.बीजेपी के युवा नेता राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं.2019 में विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार विधायक बने हैं.राहुल नार्वेकरके समर्थन में 164 वोट मिले हैं जबकि उन्हें जीत के लिए 145 वोट की जरूरत थी. राहुल राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. वे महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं. राहुल नार्वेकर पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के भी सदस्य रह चुके हैं. कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा.