पटना, ३ जुलाई। सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, साहित्यकार और खेलप्रेमी डा अनिल सुलभ को भारतीय महिला फ़ुटबौल महासंघ का पुनः अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को, बेउर स्थित हेल्थ इंस्टिच्युट परिसर में, महासंघ की संपन्न हुई आमसभा में सर्वसम्मति से डा सुलभ को अध्यक्ष चुना गया तथा उन्हें महासंघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति गठित करने के लिए अधिकृत किया गया। महासंघ के वरिष्ठ सदस्यों के परामर्श से डा सुलभ ने नई कार्यसमिति गठित की, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों को उचित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।निर्वाचन के पश्चात अपने संबोधन में डा सुलभ ने कहा कि अनेक संकटों से जूझ रहे भारतीय महिला फ़ुटबौल महासंघ को भव्य और शक्तिशाली बनाया जाएगा। प्रति-स्पर्द्धाओं और विभिन्न टुर्नामेंटों के निरंतर आयोजन कर, पूरे देश में महिला फ़ुटबौल को लोकप्रिय बनाया जाएगा। महासंघ यह भी सुनिश्चित करेगा कि देश के सभी प्रदेश संघ भी सुदृढ़ और सक्रिए हों तथा गाँव-क़स्बों तक पहुँचकर छुपी प्रतिभावों को बाहर लाएं। आम सभा में आगामी अंतर्प्रांतीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन, वित्त-प्रबंधन तथा अंतर्राष्ट्रीय संघों से संपर्क के विषयों पर भी निर्णय लिए गए।महासंघ की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति इस प्रकार है;- डा अनिल सुलभ (अध्यक्ष), अपर्णा सिंह, शिवानन्द नायक, मेघना तिवारी, मो रौनक़ अली, मलय कुमार सीम, महेश नक्का, डा ब्रज बरौलिया, मो कारी ( सभी उपाध्यक्ष), महेन्द्रनाथ पाण्डेय (महासचिव), मधुलिका मालधियार, पूनम सिंह, शमीम आरा, अशोक राव, प्रदीप कुमार कुलसिया, अरविंद प्रताप शाही, रजनी शर्मा, डा याकुब अहमद, योगेन्द्र कुमार सिंह, ( सभी सचिव), संजय शुक्ला (कार्यालय सचिव), मो शब्बीर अहमद (कोषाध्यक्ष), भूनेश्वर सिंह, इन्दु सिंह, संगीता सिंह, काजलबेन राजेशभाई गढ़िया, आनंद गोप, एन डी परमार, अरविंद कुमार राम, आनंद मोहन झा, अमित कुमार सिंह, दीपा भारती, दीपक मधुकर, मिलन प्रमोद सडेडकर (सभी कार्यकारिणी सदस्य), नरसिंह प्रसाद यादव ( अध्यक्ष तकनीकी समिति) तथा जय कुमार सिंह (सचिव तकनीकी समिति) । श्री विक्रम कौल, कृष्णा सिंह तथा सरदार महेन्दरपाल सिंह ढिल्लन को महासंघ का संरक्षक बनाया गया है।