प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -मुंबई /मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 164 विधायकों के बहुमत के पक्ष में मतदान करने के बाद जीता विश्वास मत,99 सदस्यों ने विश्वासमत के खिलाफ किया वोटिंग. 3 विधायकों ने वोट नहीं डाला. 21 विधायक गैरहाजिर रहे. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे द्वारा पेश की गई विश्वासमत को बहुमत मिलने का ऐलान किया. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 2 हफ्ते से जारी सियासी उठापटक का सोमवार को पटाक्षेप हो गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत पर भवन परीक्षा में जीत हासिल करो द ठाकुर की कुर्सी की जंग में अंतिम पराजय दी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस को बहुमत से 20 से अधिक समर्थकों का मत मिला. राज्यपाल के आदेश से विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन हुए विश्वास मत के दौरान 164 सदस्यों ने एक पक्ष में जबकि खिलाफ में 99 सदस्यों ने मतदान किया. सबसे ज्यादा अच्छा जनक रहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान विश्वास मत में नजर नहीं आये.