प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -मुंबई / शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप- बीजेपी शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि भाजपा लगातार शिवसेना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. उद्धव ठाकरे ने भाजपा को राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी. शिवसेना भवन में पार्टी के जिला प्रमुख की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा के विधानसभा को मनमाने तरीके से चलना संविधान का अपमान है. महाराष्ट्र के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज में मध्यावधि चुनाव कराने के लिए भाजपा को चुनौती दी. प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनता बीजेपी और शिंदे दोनों को घर भेज देगी. उधव ठाकरे ने कहा कि अभी खेल खेलने के बजाय हम जनता की अदालत में जाएंगे. अगर हम गलत होंगे तो हमें घर भेज देंगे और आप गलत होंगे तो आपको वह घर भेज देंगे. पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एकजुट रहें. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का चाल कामयाब नहीं होने दूंगा और शिवसेना एकजुट रहेगी.