कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / बिहार में आपात सेवाओं के लिए अब लोगों को सिर्फ एक नंबर 112 ही डायल करना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए डायल 112 सेवा की शुरूआत की। इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है । डायल 112 के बाद अब प्रदेश में कहीं भी एंबुलेंस की जरुरत हो या फायर ब्रिगेड की, पुलिस से शिकायत करनी हो या कोई मदद चाहिए। अब इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर की जरूरत नहीं होगी। बस एक नंबर डायल-112 से सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी। बिहार इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले देश के चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है.