सौरभ निगम -दिल्ली /सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयान पर अडिग – “काली” के पोस्टर पर विवाद और गहराया, कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी नाराज. सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैं भी काली की उपासक हूं. मैं किसी चीज से भयभीत नहीं हूं. आपके अज्ञान से नहीं आप के गुंडों से नहीं आपकी पुलिस से और खासतौर से आपके टोल से बिल्कुल भयभीत नहीं हैं. सत्य को बैसाखी की जरूरत नहीं होती. इस बीच तृणमूल कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने पर नाराज महुआ ने तृणमूल को भी अनफॉलो कर दिया. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा और मन नेताओं के खिलाफ कुछ यूं ही नहीं बोला जा सकता. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संसद महुआ की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं भाजपा को जबाब देते हुए तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि पार्टी इस पर विचार करें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई किया जाए या नहीं. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते कि वह किस मुंह से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकती है.